Yashasvi Jaiswal smashed Sreesanth 18 runs in 1 over in syed mushtaq ali | वनइंडिया हिंदी

2021-01-14 477

Yashasvi Jaiswal, the Indian Under-19 team opener and who performed brilliantly in domestic cricket for Mumbai, is currently in the Syed Mushtaq Ali Trophy. On Wednesday, the Mumbai team faced Kerala, where senior Indian bowler S Sreesanth played his first T20 tournament, returning to the ground after nearly 7 years of the ban. Yashashwi jaiswal smashed Sreesanth 18 runs in 1 over in syed mushtaq ali

भारतीय अंडर 19 टीम के सलामी बल्लेबाज और मुंबई के लिये घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचा रहे हैं। बुधवार को मुंबई की टीम का सामना केरल के साथ हुआ, जहां पर भारतीय टीम के सीनियर गेंदबाज एस श्रीसंत ने बैन के करीब 7 साल बाद मैदान पर वापसी करते हुए अपना पहला टी20 टूर्नामेंट खेला है।यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में श्रीसंत की गेंदबाजी के छक्के छुड़ा दिये औक जमकर चौके-छक्के लगाये।

#YashasviJaiswal #Sreesanth #SyedMushtaqAliTrophy

Videos similaires